Weather: दो दिन बाद बंद हो जायेगी पहाड़ों पर बर्फबारी, धीरे धीरे बढ़ेगा पारा

HARYANATV24: पिछले सप्ताह से जारी पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन बाद से कम होना शुरू हो जाएगा। इसके चलते पहाड़ों पर होने वाली न सिर्फ बर्फबारी रुकेगी बल्कि दिन और रातों के पारे में भी धीरे धीरे बढ़ोत्तरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक एक साथ तीन विक्षोभ की सक्रियता के चलते पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी अभी मंगलवार तक जारी रह सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के भी आसार मंगलवार तक बने हैं। मौसम विभाग ने फिलहाल रविवार के लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए उत्तर भारत के सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर का कुछ हिस्सा, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत राजस्थान में रविवार की सुबह से मौसम बिगड़ा हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार और सोमवार को पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी जारी रहेगी। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सोमवार रात तक उत्तर भारत के इलाकों में इस तरीके के मौसम के बने रहने के आसार हैं।
लेकिन अभी न्यूनतम पारे और अधिकतम पारे की बढ़ोतरी के बाद भी ठंड कम नहीं होगी। हालांकि बर्फबारी के बाद पहाड़ी इलाकों और उससे लगते हुए मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव्स बनी रहेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद उत्तर भारत के कुछ इलाकों में कोहरे का असर फिलहाल बना रहेगा। पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ अलग-अलग हिस्सों में सुबह शाम का कोहरा दिखेगा।
विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार से लेकर इन इलाकों में गुरुवार तक घने कोहरे के असर हैं। हालांकि इसके अलावा गंगा के किनारे वाले इलाकों में भी अगले कुछ दिनों त घना कोहरा बना रहेगा।