Main Logo

शिमला में होगा विंटर कार्निवल,क्रिसमस-न्यू ईयर पर पहली बार MC करेगा आयोजन

 | 
Shimla Winter carnival

HARYANATV24: क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर नगर निगम राजधानी शिमला में 25 से 31 दिसंबर तक विंटर कार्निवल का आयोजन करने जा रहा है। यह पहला मौका है जब नगर निगम शिमला शहर में इस तरह का आयोजन करेगा।

नए साल के जश्न के बीच पर्यटन और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान यह पहल करने जा रहे हैं। महापौर ने गुरुवार को इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। अब इस बारे में पार्षदों के साथ भी चर्चा होगी। आयोजन को लेकर कमेटियों का गठन किया जाएगा जिसमें पार्षद भी शामिल किए जाएंगे।

कार्निवाल को लेकर अभी कुछ स्थान चिह्नित किए हैं जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिज के दौलत सिंह पार्क, गेयटी के ओपन थियेटर और सीटीओ चौक पर यह कार्यक्रम होंगे। नगर निगम इस आयोजन में पुलिस और भाषा एवं संस्कृति विभाग से भी सहयोग लेने जा रहा है।

प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के आवेदन लिए जाएंगे। प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए निगम प्रशस्ति पत्र दे सकता है। पुलिस बैंड की प्रस्तुति को लेकर भी बातचीत की जा रही है।


पर्यटकों को जागरूक भी किया जाएगा
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित राजधानी शिमला में कारोबार मंदा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। शिमला की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी प्रोत्साहित करना जरूरी है।

सात दिन तक चलने वाले कार्निवाल को बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार कर रहा है। शिमला को साफ सुथरा रखने, कचरा गाड़ियों से बाहर सड़क पर न फेंकने को लेकर भी सैलानियों को जागरूक किया जाएगा।
 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended