Main Logo

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी AAP सरकार, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

 | 
MCD कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी AAP सरकार

HARYANATV24: दिल्ली सरकार ने MCD कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। सरकार ने दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर निगम से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली नगर निगम के अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा। अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर सरकार का प्रस्ताव नगर निगम की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सदन से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा। एमसीडी सदन की बैठक के एजेंडे के अनुसार, सभी अनुसूचित रोजगार में लिपिक और पर्यवेक्षी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में भी वृद्धि की जाएगी। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended