अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹673 करोड़ रहा, अडाणी पावर का मुनाफा 83.3% बढ़ा
अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार (3 अगस्त) को Q1FY24 यानी पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं।
पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43.55% बढ़कर 673.93 करोड़ रुपए रहा।
पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में यह 469.46 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं पिछली तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 722 करोड़ रुपए रहा था। यानी जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही की तुलना में 6.72% की गिरावट आई है।
कंपनी की टोटल इनकम में 37% की गिरावट
हालांकि, जून तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम में सालाना आधार पर 37.15% और तिमाही आधार पर 18.62% की गिरावट आई है।
पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी की टोटल इनकम 25,809.94 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 41,066.43 करोड़ रुपए और पिछली तिमाही (Q4FY23) में 31,716.40 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी की टोटल इनकम में ऑपरेशन से रेवेन्यू और अन्य इनकम शामिल हैं।
रेवेन्यू 37.71% गिरकर 25,438.45 करोड़ रु रहा
पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 37.71% गिरकर 25,438.45 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40,844.25 करोड़ रुपए था।
पिछली तिमाही की तुलना में भी कंपनी का रेवेन्यू 18.84% गिरा है। Q4FY23 में यह 31,346.05 करोड़ रुपए रहा था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Ebitda) इस तिमाही में 47% बढ़कर 2,896 करोड़ रुपए रहा। रिजल्ट से पहले अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.48% यानी 61.45 रुपए बढ़कर 2,535 रुपए पर बंद हुआ।
अडाणी पावर का नेट प्रॉफिट 83.3% बढ़ा
वहीं अडाणी ग्रुप ने अडाणी पावर के भी पहली तिमाही के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं।
पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 83.3% बढ़कर 8,759 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में यह 4,780 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं पिछली तिमाही यानी (जनवरी-मार्च) Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,242.48 करोड़ रुपए रहा था। यानी जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही की तुलना में 67% की बढ़ोतरी हुई है।
पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 16% बढ़कर 18,109 करोड़ रुपए रहा,
जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,509 करोड़ रुपए था। अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Ebitda)
इस तिमाही में 41.5% बढ़कर 10,618 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 7,506 करोड़ रुपए था। रिजल्ट से पहले अडाणी पावर का शेयर 3.06% यानी 8.20 रुपए बढ़कर 275.90 रुपए पर बंद हुआ।