Main Logo

बना रहे हैं अयोध्या में रामलला के दर्शन का है प्लान? यहां से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें कौन से स्टेशनों से गुजरेगी

 | 
अयोध्या में रामलला के दर्शन का है प्लान? पंजाब से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन,

HARYANATV24: अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को आयोजित की गई है। रामलला की इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुल्हन की तरह अयोध्या नगरी सजाया जा रहा है। साथ ही हजारों की संख्या में मेहमान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

वहीं, अयोध्या धाम के लिए रेल मंडल अंबाला भी स्पेशल ट्रेने चलाएगा। अयोध्या धाम में श्रद्धालु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकें, इसके लिए अंबाला रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। यह ट्रेन 22 जनवरी से चलाई जाएगी, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

हरियाणा से अयोध्या जाना होगा आसान

इस ट्रेन के चलने से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ से श्रद्धालु अयोध्या धाम तक पहुंच सकेंगे। अयोध्या नगरी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को ट्रेन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

स्पेशल ट्रेन को तो चलाया ही जाएगा, जबकि रूटीन ट्रेनें भी चलेंगी। यही नहीं अयोध्या जाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर अलग से टिकट काउंटर लगाने की भी तैयारी है।

इसके लिए यात्री ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर, बठिंडा, चंडीगढ़ से चलाई जाएंगी। इसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा है, जो जल्द जारी हो जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended