Main Logo

इस राज्य के Ayushman Card धारकों को नहीं मिलेगा यह लाभ, नहीं काम करेंगे आपके कार्ड

 | 
आज से Ayushman Card धारकों को नहीं मिलेगा यह लाभ

HARYANATV24: देश के एक राज्य के मेडिकल एसोसिएशन ने आज यानी 16 मार्च को बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के आयुष्मान कार्डधारकों और चिरायु कार्डधारकों को बुरी खबर दी है।

यह राज्य हरियाणा है। हरियाणा आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने एक पत्र जारी कर एलान किया है कि आज से पूरे हरियाणा में आईएमए हरियाणा के आव्हान पर आयुष्मान अनुबंधित अस्पताल आयुष्मान और चिरायु कार्ड के लिए काम नहीं करेंगे।

हरियाणा आईएमए द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि पहले भी हमने अपनी समस्या लगातार आपको बताई है लेकिन सरकार की तरह से कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार का यह रवैया आयुष्मान के पैनल वाले हरियाणा के अस्पतालों में असंतोष पैदा कर रहा है।

अब इन अस्पतालों ने निर्णय लिया है कि 16 मार्च रात 12 बजे से आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड की सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।

इस स्थिति का रिव्यू 30 मार्च को किया जाएगा और आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। हम हमेशा ही इस समस्या पर चर्चा करने और इसे सुलझाने को तैयार हैं।

हम दोबारा आपसे अपील करते हैं कि इस मुद्दे का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए ताकि सरकार के चलते गरीब मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े और न ही पीएम नरेंद्र मोदी की यह ड्रीम योजना प्रभावित हो।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended