Main Logo

Bank Holiday: फरवरी में आरबीआई के अनुसार इन तिथियों को बंद रहेंगे बैंक,11 दिन बैंक शाखाओं पर नहीं होगा काम

 | 
Bank Holiday: फरवरी में 11 दिन बैंक शाखाओं पर नहीं होगा काम

HARYANATV24: फरवरी महीने की शुरुआत होने वाली है। 2024 लीप वर्ष है इसलिए इस बार फरवरी महीना 29 दिनों का है। बैंक छुट्टियों की बात करें तो फरवरी महीने में 11 दिन बैंक शाखाओं पर विभिन्न छुट्टियों के कारण काम नहीं होगा।

ऐसे अगर आपको फरवरी के महीने में बैंक से जुड़ा ऐसा कोई काम है, जिसे शाखा पर जाकर ही निपटाया जा सकता है तो बचे 18 दिनों में ही निपटाना पड़ेगा। आइए जानते हैं फरवरी महीने में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों के बारे में। 

4, 10 और 11 फरवरी

फरवरी महीने की पहली छुट्टी 4 तारीख को रहेगी, क्योंकि इस दिन रविवार है। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 10 फरवरी को दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 11 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर में फिर बैंक बंद रहेंगे। 10 फरवरी को लोसर का त्योहार भी है, जो गंगटोक में मनाया जाता है। 

14, 15 और 18 फरवरी

बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा भी फरवरी में मनाई जाएगी। ऐसे में कुछ जगहों पर इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को है। इस दिन पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 15 फरवरी को लुई-लगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे और 18 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

19, 20 और 24 फरवरी

19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती है। ऐसे में इस दिन महाराष्ट्र के बैंकों में अवकाश रहेगा। 20 फरवरी के दिन स्टेट डे के होने के कारण अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 24 फरवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

25 और 26 फरवरी

25 फरवरी को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 26 फरवरी के दिन अरुणाचल प्रदेश में न्योकुम होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे।

हालांकि इन छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से बैंकिंग से जुड़े अपने ज्यादातर काम निपटा सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended