Main Logo

Banks हैं Fastag खरीदने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन, जानिए प्राइस से लेकर इंस्टॉलेशन तक की पूरी डिटेल

 | 
Fastag खरीदने के लिए ये Banks हैं बेस्ट ऑप्शन

HARYANATV24: जब गाड़ी टोल को पार करती है तब फास्टैग के जरिये टोल टैक्स आसानी से कट जाता है। इसके लिए टोल पर इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है। फास्टैग बैंक अकाउंट से लिंक होता है।  आज हम आपको बताएंगे कि फास्टैग खरीदने के लिए कौन-सा बैंक अच्छा ऑप्शन है।

फास्टैग एक तरह का सिस्टम है। यह गाड़ीचालक को बिना रुके टोल टैक्स देने की सुविधा देता है। अगर किसी गाड़ी में फास्टैग लगा होता है तब उसे टोल टैक्स देने के लिए गाड़ी रोकने या फिर कौश की जरूरत नहीं होती है।

वह आसानी से फास्टैग के जरिये ऑनलाइन टोल टैक्स दे सकता है। हालांकि, फास्टैग का इस्तेमाल करने के लिए टैग ज्वाइनिंग शुल्क,सिक्योरिटी बैलेंस, सीमा राशि का भी भुगतान करना होता है। देश में कई बैंक है जिसमें फास्टैग की सुविधा मिलती है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में आप 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करके फास्टैग बनाया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के तौर पर भी 100 रुपये का बैलेंस देना होता है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में ज्वाइनिंग फीस 99.12 रुपये हैं। इसमें सिक्योरिटी के तौर पर 200 रुपये जमा करने होते हैं और इस बैंक में फास्टैग की लिमिट 200 रुपये है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में फास्टैग के लिए कोई टौग शुल्क या सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की जरूरत नहीं होती है। एसबीआई में फास्टैग को की लिमिट 200 रुपये हैं।

एक्सिस बैंक में भी फास्टैग के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। हालांकि, रेवेन्यू के लिए बैंक 100 रुपये लेता है। इसमें सभी टैक्स शामिल होता है। एक्सिस बैंक में फास्टैग के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 200 रुपये जमा करने होते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक से फास्टैग बनवाने के लिए 100 रुपये ज्वाइनिंग फीस देनी होती है। वहीं सिक्योरिटी के तौर पर 200 रुपये देना होता है। इसमें कोई सीमा राशि नहीं होती है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भी आपको फास्टैग की सर्विस मिलती है। इसमें आपको ज्वाइनिंग फीस का भुगतान नहीं करना होता है। हालांकि इसमें भी सीमा शुल्क 200 रुपये है।

इन बैंक में भी मिलती है फास्टैग की सर्विस

  • इलाहाबाद बैंक
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सिटी यूनियन बैंक
  • कॉस्मोस बैंक
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • फेडरल बैंक
  • फिनो पेमेंट्स बैंक
  • IDBI बैंक
  • IDFC फर्स्ट बैंक
  • इंडियन बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • J&K बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • त्रिशूर जिला सहकारी बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यस बैंक

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended