5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव,पंजाब में कांग्रेस-AAP समर्थक भिड़े?
उपचुनाव updateमहाराष्ट्र और झारखंड के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-AAP समर्थकों में वोटिंग को लेकर झड़प हुई है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है। उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है।
बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है।
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया।
सोलंकी ने कहा- हमारे बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है।
मैनपुरी के करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। युवती की हत्या कर शव को बोरी में भर दिया गया। गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगा है।
पिता ने कहा कि वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।
पिता ने कहा- 3 दिन पहले प्रशांत यादव (सपा समर्थक) जो पेपर बांटता है।
साथ ही खुद को पत्रकार बताता है। वो अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया था।
उसने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। इस पर बेटी ने कहा- हम बीजेपी को वोट देंगे। मंगलवार को ये लोग मेरी बेटी को जबरन उठा ले गए।