Main Logo

CBSE 10th, 12th कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

 | 
CBSE Compartment Admit Card 2024: सीबीएसई 10th, 12th कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

HARYANATV24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा।

इन स्टेप्स से स्वयं डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा संगम बॉक्स में क्लिक करके आगे कंटीन्यू लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद स्कूल और एग्जाम एक्टिविटीज पर क्लिक करें।

अब आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है और यूजर आईडी, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है।

इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

कब होंगी परीक्षाएं

छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से 12वीं कक्षा के सभी विषयों के कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन केवल एक दिन 15 जुलाई 2024 को संपन्न करवाए जाएंगे। इसके अलावा 10th क्लास कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई 2024 तक करवाया जाएगा। दोनों ही कक्षाओं के मुख्य विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक चलेंगी।

छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended