Main Logo

CBSE Board Exam Date Sheet 2024: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल Exam की डेट जारी, यहां देखें

 | 
CBSE Board Exam 2024

HARYANATV24:  CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। सबसे पहले प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2024 की डेट जारी की गई है।आधिकारिक सूचना के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं/ प्रोजेक्ट/ इंटर्नल असिस्मेंट 14 नवंबर से शुरू होंगी। सीबीएसई बोर्ड के छात्र इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ले सकते है। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं/ प्रोजेक्ट/ इंटर्नल असिस्मेंट 14 नवंबर से शुरू और 14 दिसंबर 2023 तक होगी।  प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक दिन में दो या तीन सेशन में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बोर्ड के देश में देश के बाहर मान्यता प्राप्त स्कूलों के कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी।

नहीं दी जाएगी प्रैक्टिकल आंसर बुक

अधिसूचना के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूल की कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा और बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल आंसर बुक भी नहीं दी जाएगी।

दूसरी ओर, कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए, बोर्ड परीक्षा और प्रोजेक्ट मूल्यांकन के लिए प्रत्येक स्कूल में बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स प्रैक्टिकल परीक्षाओं के साथ ही अपलोड कर दिए जाएंगे। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended