CBSE Board Exam: स्टूडेंट्स को अब ये दो चीज ले जाने की मिली मंजूरी, सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव
HARYANATV24: इस बार सीबीएसई की ओर से परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी को पारदर्शी पानी की बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स अंदर ले जाने की अनुमति मिलेगी। स्कूल ड्रेस पहनना भी अनिवार्य होगा और एडमिट कार्ड भी साथ लेकर आएं।
परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक एंट्री होगी। 10 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी। सीबीएसई की ओर से परीक्षा को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं, ताकि पारदर्शिता लाई जा सके। जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 10वीं कक्षा के 8,208 व 12वीं कक्षा के 7,154 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
बरवाला में द नार्दर्न इंटरनेशनल स्कूल, उकलाना में ऑक्सफोर्ड स्कूल और गोल्डन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा और हंसी में काली देवी स्कूल, कृष्ण प्रणामी स्कूल, एसएन पब्लिक स्कूल, शहर में विद्या देवी जिंदल स्कूल।
आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीजेएमएस, ठाकुरदास भार्गव स्कूल, सेंट मेरिज स्कूल, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, विश्वास स्कूल, कृष्ण प्रणामी स्कूल बगला रोड आदि सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों की सिटिंग रहेगी। इन पर निगरानी के लिए दो-दो शिक्षक तैनात रहेंगे।