Main Logo

Chirayu Ayushman Bharat Yojana: प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज,ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

 | 
Chirayu Ayushman Bharat Yojana: प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज

HARYANATV24: स्वस्थ समाज के लिए सभी लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है। अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य की गारंटी और उन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का आगाज किया था।

पूरे देश में जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपये की सालाना आय वाले परिवारों को ही शामिल किया गया था, वहीं हरियाणा सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी परिवाराें को इसमें शामिल कर लिया।

आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा के नौ लाख 36 हजार परिवारों को लाभ मिला, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के अधिकाधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए योजना का दायरा बढ़ाकर चिरायु-आयुष्मान भारत योजना शुरू की और सालाना आय की सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दिया।

भारत-चिरायु योजना बीमित परिवारों को सार्वजनिक अस्पतालों और सरकार के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करती है। योजना के तहत डे-केयर खर्चों को कवर किया जाता है, जिसमें 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है।

लाभार्थी परिवार के सदस्य चिरायु-आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए अपने निकटतम नागरिक सेवा केंद्रों या सार्वजनिक अस्पतालों में जा सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी https://chirayuayushmanharyana.in/ पर स्वयं पंजीकरण के माध्यम से अपना कार्ड बना सकते हैं।

हरियाणा पहले प्रदेश है जहां आशा वर्कर्स सहित अन्य श्रेणियों को इस योजना में शामिल किया गया है। 4754 आशा वर्कर्स, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के 24 हजार 51 कर्मचारी, जो ईएसआई या ऐसी अन्य किसी योजनाओं के अंतर्गत कवर नहीं होते, उन्हें भी अब इस योजना का लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 7814 अनुबंधित कर्मचारियों को भी आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा। इन सभी श्रेणियों को 1500 रुपये प्रति परिवार प्रति वर्ष के मामूली अंशदान पर योजना का लाभ मिलेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended