CM मनोहर, लालकृष्ण आडवाणी को मिलने पहुंचे, जब पैर छूकर लिया आशीर्वाद
HARYANATV24: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नई दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने आज भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवाणी से, बिप्लब कुमार देब जी और प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा से मुलाकात की। भारत सरकार द्वारा लाल कृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया गया है।
सीएम मनोहर लाल आज लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर बधाई दी। इस दौरान सीएम मनोहर ने आडवाणी को शॉल पहना कर सम्मान दिया और उनके पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया।
पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मिले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व उप-प्रधानमंत्री को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर दी बधाई@mlkhattar @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/pClRuK1Lkk
— Himani Sharma (@hennysharma22) February 10, 2024
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सम्मान की बात है। उन्होंने तीनों महापुरुषों को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
सीएम मनोहर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को प्राथमिकता दी है। किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया है।
आपातकाल में भी लोकतंत्र को जीवित रखने में चौधरी चरण सिंह का अहम योगदान है। वहीं, सीएम मनोहर ने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने और विपक्ष समेत विपक्षी नेताओं को सम्मान देकर संसदीय परंपराओं को मज़बूत किया है।