काम की खबर: क्या आप जानते हैं रेलवे अपने यात्रियों को देता है 10 लाख रुपये का बीमा?
HARYANATV24: भारत के सभी रेलवे स्टेशन में चौबीस घंटे यात्रियों का हुजूम लगा रहता है। आप किसी भी रूट की ट्रेन देख लें बहुत कम चांस होगा की आपको ट्रेन खाली मिले। भारत में रेल यात्रियों की संख्या जहां हर साल बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ रेल हादसाग्रस्त की खबर आए दिन सुनने को मिल जाती है।
19 मई 2024 को ही शालीमार एक्सप्रेस पर लोहे का खंभा गिर जाने की वजह से 3 यात्री घायल हो गए। इस तरह के हादसे होने पर भारतीय रेलवे द्वारा इंश्योरेंस किया जाता है।
क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे हर यात्री को रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस देता है। यह इंश्योरेंस उन यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन की टिकट बुक करवाते समय इंश्योरेंस लेते हैं। कई लोग इस इंश्योरेंस के बारे में नहीं जानते हैं।
क्या है रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस
रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ उन यात्रियों को मिलता है जो ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं। अगर कोई यात्री ऑफलाइन यानी काउंटर पर जाकर टिकट बुक करवाता है तो उसे यह लाभ नहीं मिलता है। वैसे तो यह इंश्योरेंस लेना पूरी तरह से यात्री पर निर्भर करता है। यात्री चाहे तो इस इंश्योरेंस के लिए मना भी कर सकता है।
रेल इंश्योरेंस का प्रीमियम 45 पैसे है। जनरल कोच या डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को इस इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलता है।
कितने का होता है इंश्योरेंस
भारतीय रेलवे के इस इंश्योरेंस में 10 लाख रुपये का कवर मिलता है। इसमें रेल दुर्घटना में हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाता है। अगर रेल हादसा में किसी यात्री की मृत्यु हो जाती है तो कंपनी नॉमिनी को 10 लाख रुपये का बीमा राशि देती है। वहीं अगर कोई यात्री विकलांग हो जाता हो तब कंपनी यात्री को 10 लाख रुपये देती है।
स्थायी विकलांग में यात्री को 7.5 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, घायल यात्री को इलाज के लिए 2 लाख रुपये मिलते हैं।
कैसे करवाएं इंश्योरेंस
अगर आप भी रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इंश्योरेंस के प्रीमियम का पैसा टिकट के साथ ही जोड़कर ले लिया जाएगा।
आप जैसे ही इंश्योरेंस के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं वैसे ही आपके ई-मेल आईडी (Email ID) और मोबाइल नंबर पर लिंक आ जाएगा। इस लिंक पर जाकर आपको नॉमिनी की डिटेल (Nominee Details) भरनी होगी। नॉमिनी का नाम एड ऑन करने के बाद इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) आसानी से मिल जाता है।