Main Logo

अब घोषणा पत्र पर आयोग की नजर, लोकसभा चुनाव में अनाप-शनाप वादे नहीं कर सकेंगे राजनीतिक दल

 | 
लोकसभा चुनाव में अनाप-शनाप वादे नहीं कर सकेंगे राजनीतिक दल।

HARYANATV24: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल अनाप-शनाप वादे नहीं कर सकेंगे। सभी दलों के घोषणा पत्र पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। घोषणा पत्र जारी करने के तीन दिन के अंदर तीन कॉपियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवानी होंगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने शुक्रवार को चुनाव तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद यदि किसी राजनीतिक दल को रैली या रोड शो करना है तो संबंधित जिला अथॉरिटी से अनुमति लेनी होगी।

रोड शो के दौरान रोड जाम नहीं होना चाहिए। अस्पताल व ट्रामा सेंटर के पास रोड शो नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा किसी भी रेस्ट हाउस, डाक बंगलों और सरकारी भवन का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।

भाषण में जाति, धर्म से संबंधित शब्दों को प्रयोग वर्जित रहेगा। बैनर पर भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च की फोटो का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर इलेक्शन एक्सपेंडिचर मानीटरिंग टीम बनाई गई है जो उम्मीदवार के कार्यक्रमों पर विभिन्न प्रकार से नजर रखेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended