Elvish Yadav ने Video में लगाई CM योगी से गुहार, बोला-'आरोपों में 1% भी सच्चाई हुई तो लूंगा जिम्मेदारी'
HARYANATV24: Bigg Boss OTT Season 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह अच्छे कारणों को लेकर नहीं बल्कि सांप के जहर की रेव पार्टी में तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल होने को लेकर चर्चा में हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो डालकर इस मामले में साफ किया है कि उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरा मामला फेक है।
आज ही सामने आया मामला
आज सुबह ही यह मामला सामने आया जिसके बाद एल्विश ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
एल्विश ने वीडियो की शुरुआत में ही कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि एल्विश गिरफ्तार हो गया है, यह पूरी तरह से गलत है। यह सभी न्यूज फेक है। एल्विश ने कहा, इस पूरे मामले में एक एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है। मैं नोएडा पुलिस से कहना चाहता हूं कि मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा।
एल्विश ने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस, प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर मेरी एक परसेंट भी गलती निकली तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।