भले ही टमाटर हुआ सस्ता, लेकिन इन सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान- जानिए क्या है कारण
HARYANATV24: अभी पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहे टमाटर ने राहत देना शुरू ही किया था कि नई मुसीबत सामने आ गई है. टमाटर के कम होते भाव के बीच प्याज के भाव चढ़ने का खतरा सिर पर मंडरा रहा है।
ये है सब्जियों के ताजा दाम
आगामी दिनों में इसका और असर देखने को मिलेगा। टमाटर जोकि 240 रुपये तक पहुंच गया था। अब 40 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। नया आलू बाजार में आने से पुराने के रेट भी कम हुए हैं। प्याज ने कुछ तेजी पकड़ी थी, लेकिन मौसम अनुकूल रहने से तेजी रुक गई है। भसीड़ा और शिमला मिर्च में अभी तेजी का रुख बना हुआ है।
यहां तक पहुंच सकते हैं भाव
क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट इस बारे में बताती है कि सितंबर महीने के दौरान प्याज के भाव 60-70 रुपये किलो तक पहुंच सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में आपको प्याज अभी की तुलना में डबल पड़ने वाला है।
कई स्तरों पर सरकार की तैयारी
इस बीच सरकार ने प्याज के भाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. सरकार ने पिछले सप्ताह प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाई है. जो 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहने वाली है।