बढ़ी तारीख: अब इस Date तक बदले जा सकेंगे 2 हजार के नोट,
HARYANATV24: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट बदलवाने की तारीफ को आगे बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब 7 अक्टूबर तक 2 हजार के नोटों को बदले जा सकेंगे। इससे पहले यह तारीख आज यानी 30 सितंबर तक ही थी।
आरबीआई ने बताया कि अब तक 96 प्रतिशत 2 हजार के नोट बैंक में वापस आ चुके हैं। 7 अक्टूबर के बाद आरबीआई की 19 शाखाओं में ही नोट जमा करा सकेंगे।
मई में लिया गया था बड़ा फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 19 मई 2023 को देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान करते हुए इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया था।
बाजार में मौजूद इन नोटों की वापसी की सुविधा देते हुए आरबीआई ने बैंकों और केंद्रीय बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से लौटाने या बदलवाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी।
जब केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब डाटा पेश करते हुए बताया था कि 31 मार्च 2023 तक आरबीआई के मुताबिक 3।62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट सर्कुलेशन में थे
अगस्त के अंत तक 93% नोटों की वापसी
रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सितंबर की शुरुआत में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 अगस्त तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल 2,000 रुपये के नोटों में से 93 फीसदी आरबीआई के पास वापस आ चुके थे। वहीं मार्केट में सितंबर की शुरुआत तक करीब 24,000 करोड़ रुपये के नोट मौजूद थे।
1 सितंबर को आरबीआई ने क्या कहा था?
बीते 1 सितंबर 2023 को RBI की ओर से बताया गया था कि 31 अगस्त, 2023 तक सर्कुलेशन से वापस आए 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3132 लाख करोड़ रुपये है।
केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट रूप से समय सीमा के बाद इन नोटों को इनवैलिड घोषित नहीं किया है, लेकिन उसका उद्देश्य अपनी 'क्लीन नोट पॉलिसी' के हिस्से के रूप में इन्हें चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।