मदुरै रेलवे यार्ड पर खड़ी बोगी में आग लगी, देखें Video- 10 लोगों की मौत
HARYANATV24: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास रामेश्वरम जा रही ट्रेन की प्राइवेट बोगी में आग लग गई। मदुरै कलेक्टर ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग झुलसे हैं। मृतक उत्तर प्रदेश के हैं। सीतापुर की एक ट्रेवल एजेंसी ने इस प्राइवेट कोच की थर्ड पार्टी बुकिंग कराई थी। इसमें 63 लोग सफर कर रहे थे।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी। इसके बाद 5.45 बजे फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह 7:15 बजे आग पर काबू पाया गया। सिर्फ प्राइवेट कोच में ही आग लगी है। दूसरे कोच तक आग फैलने से बचा लिया गया।
देखें Video:
A coach of still train caught fire at 5:30am near #Madurai, after some passengers who brought a gas cylinder with them
— Rohit Mehta (@rohitmehta0) August 26, 2023
It was a Lucknow-Rameshwaram Bharat Gaurav train. 9 passengers from UP charred to death so far, while several others injured! #TrainAccident #trainaccident pic.twitter.com/NMtb4D4C3t
सिलेंडर लेकर सफर कर रहे थे यात्री
कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा, जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। रेलवे के अनुसार, IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। घटना वाली जगह पर डीआरएम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है।
लोग बचाओ-बचाओ चीख रहे
हादसे से जुड़ा दो वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला और कई यात्री बचाओ-बचाओ चीख-चिल्ला रहे हैं। थोड़ी देर बाद ये आवाज शांत हो जाती है। फायर इस्टींग्यूशर और पानी की बौछारें रेलवे कर्मी डाल रहे हैं। लेकिन, उसका असर आग पर नहीं हो रहा।
मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा
आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।
मदुरै DRM की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:-
9360552608
8015681915