Main Logo

Jio Phone से लेकर Jio Bharat 4G तक, देखें अंबानी ने कौन-कौन से मोबाइल लॉन्च किए

 | 
मुकेश अंबानी

HARYANA TV24-मुकेश अंबानी ने जब Reliance Jio की शुरूआत की थी, तब किसी को नहीं लगा था कि यह कंपनी इतनी तेजी से इंडिया की नंबर वन टेलीकॉम ऑपरेटर बन जाएगी। मुफ्त में सिम बेचकर और फ्री में 4G Internet देकर जिओ ने कुछ ही महीनों में लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया था। साल 2017 में कंपनी ने मोबाइल जगत में एंट्री लेते हुए Jio Phone लॉन्च किया था और अब 2023 में Jio Bharat 4G के साथ फिर से बड़ा कदम उठाया है। इन 6 सालों में जिओ का फोन बाजार कितना बदला है, यही जानकारी आप आगे पढ़ सकेंगे।

Jio Phone

जियो फोन Reliance Jio द्वारा लाया गया पहला मोबाइल फोन था जो 2017 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसे 0 रुपये यानी मुफ्त में बेचा था जिसके लिए 1500 रुपये की सिक्योरिटी मनी ली जाती थी। यूज़ के दौरान कुछ महीनों के अंतराल पर इस सिक्योरिटी मनी को रिफंड करने का प्रावधान था, जिसका फायदा बहुत से लोगों ने उठाया। JioPhone को जनता द्वारा इतना अधिक पसंद किया गया था कि यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन बन गया था।

cheapest keypad phone mobile in india

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जिओ फोन 4जी फीचर फोन था जिसमें WhatsApp, Facebook और YouTube के साथ ही JioTV व JioCinema जैसी Jio apps का फ्री यूज़ किया जा सकता था। इस फोन में वॉयस असिस्टेंट और वाईफाई हॉटस्पॉट भी मिलता था। इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, 512एमबी रैम, 4जीबी स्टोरेज, 2 मेगापिक्सल रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा सहित 2,000एमएएच बैटरी दी गई थी।

Jio Phone 2

जिओफोन की सफलता को भुनाने के मकसद से रिलायंस जिओ ने एक साल बाद ही यानी 2018 में जिओफोन 2 मार्केट में उतारा था। फर्स्ट मॉडल जहां टी9 कीपैड (T9 Keypad) के साथ आया था वहीं जिओफोन 2 को अंबानी ने क्वर्टी कीपैड (QWERTY Keypad) के साथ पेश किया था। इसका साईज़ भी बड़ा था और लुक के मामले में यह कुछ हद एक जमाने के मशहूर Blackberry मोबाइल फोन जैसा प्रतीत होता था।

Jio phone 2 may be discontinued

जिओ फोन 2 प्राइस 2,999 रुपये था। फीचर्स और स्पेसिफेकेशन्स की बात करें तो इसमें डेडिकेटेट गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। इसमें एलटीई और जीपीआरएस इंटरनेट सर्विस भी मौजूद थी। फोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते थे। इसमें 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले, एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च लाइट और 2,000एमएएच बैटरी जैसे ऑप्शन मौजूद थे।

Jio Phone Next

जिओफोन 2 के साथ कंपनी को वो सफलता अर्जित नहीं हुई जो पहले वाले Jio Phone ने प्राप्त की थी। इसके बाद कंपनी ने तकरीबन 2 साल का ब्रेक लिया और फिर फीचर फोन से आगे बढ़ते हुए साल 2021 में स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा। इसकी शुरूआत JioPhone Next से हुई जो अंबानी का पहला स्मार्टफोन (Jio’s first smartphone) बना। इसके लिए कंपनी ने टेक दिग्गज़ Google के साथ पार्टनरशिप की थी।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

जियोफोन नेक्स्ट 4499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह एंड्रॉयड फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 प्रोसेसर और प्रगति ओएस पर चलता है। इसमें 2जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज, 512जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट, 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 13एमपी रियर कैमरा, 8एमपी सेल्फी कैमरा और 3,500एमएएच बैटरी मिलती है। इस फोन में वो सब किया जा सकता है जो काम कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन करता है।

Jio Bharat 4G

7 जुलाई 2023 को Reliance Jio ने JioBharat Series की शुरूआत की है। इसके तहत Jio Bharat V2 और Jio Bharat K1 Karbonn लॉन्च किए गए हैं। ये 4जी फीचर फोन हैं तथा जिओ भारत 4जी प्राइस सिर्फ 999 रुपये है। फोन की सेल इंडिया में शुरू हो चुकी है तथा इसे ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

Jio Bharat 4G फोन में जिओ सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए न्यूनतम 123 रुपये का रिचार्ज करना अनिवार्य है। वहीं कंपनी की ओर से 1234 रुपये का सालाना प्लान भी दिया जा रहा है। इस फोन में 1.77 इंच टीएफटी स्क्रीन, 128 जीबी का एसडी कार्ड सपोर्ट, 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 3.5एमएम जैक, लाउडस्पीकर और टॉर्च लाइट सहित 1,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसमें जियो सिनेमा और जियो-सावन सहित यूपीआई पेमेंट का विकल्प भी मिलता है।

Jio Phone 5G 

जिओ फोन 5जी इस कंपनी का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन है जिसका इंतजार पूरे देश की जनता कर रही है। मुकेश अंबानी इस बात का हिंट दे चुके हैं कि Jio Phone 5G दुनिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा। गौरतलब है कि इस फोन के निर्माण के लिए भी गूगल हाथ बटा रही है और यह फोन इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमें भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं सहित कई अन्य सुविधाएं भी देखने को मिलेगी।

jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio Phone 5G दीपावली के मौके पर लॉन्च हो सकता है। लीक्स व रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दी जाएगी जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट, Pragati OS, 4 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। उम्मीद है कि Reliance Jio जल्द ही इस फोन को लेकर कोई घोषणा करेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended