भैंस के पेट से निकला डेढ़ लाख रुपये का सोने का मंगलसूत्र,,, जानें क्या है मामला
HARYANATV24: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक अजीब मामला देखने को मिला। दरअसल, एक घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घर से करीब डेढ़ लाख का सोना गायब था और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सोना किसी और नेसे नहीं ब्लकि घर में बंधी भैंस के पेट से निकला।
यहां पर एक भैंस ने सवा लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र निगल लिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन करभैंस के पेट में चीरा लगाया, तब जाकर ढाई तौले का मंगलसूत्र बाहर निकाला।
दरअसल, यह अजीबोगरीब मामला सारसी गांव का है जहां एक किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने को जाते समय अपना सोने का मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक टोकरी में छिपा दिया। जिसके बाद वह घर के काम-काज में लग गई और मंगलसूत्र टोकरी में ही भूल गई और वहीं टोकरी भैंस के सामने खाने को रख दी और फिर से वह घर के काम में लग गई
करीबन 2 घंटे के बाद जब उसे होश आया तो वह आनन-फानन में टोकरी देखने गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और भैंस ने सोने के मंगलसूत्र समेत सभी छिलके खा लिए और टोकरी खाली पड़ी रही। जिसके बाद महिला ने तुरंत यह बात अपने पति को बताई।
किसान रामहरि भोयर ने बी बिना देरी किए वाशिम के पशुवैद्यकीय अधिकारी बालासाहब कौंडाने को फोन कॉल पर बताई. डॉक्टर ने भैंस को वाशिम लाने के लिए कहा जहां डॉक्टर ने भैंस के पेट का निरीक्षण मेटल डिटेकर से किया तो पता चला कि पेट में कुछ है।
दूसरे दिन भैंस के पेट का ऑपरेशन किया और पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर बालासाहब कौंडाने ने करीब 65 टांके का यह ऑपरेशन कर भैंस के पेट से सोने का मंगलसूत्र बाहन निकाला। डॉक्टर ने सभी पशुपालकों से गुजारिश की है कि चारा या कुछ और खिलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें।