Main Logo

खुशखबरी! दिल्ली से वैष्णो देवी तक अब 7-8 घंटे में पहुंच सकेंगे, एक्सप्रेस-वे का काम मार्च तक पूरा होने की उम्मीद

 | 
अब 7-8 घंटे में पहुंच सकेंगे दिल्ली से वैष्णो देवी

HARYANATV24: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दो अहम प्रोजेक्ट सोनीपत-जींद हाईवे और दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे का काम वर्ष 2024 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद गोहाना के लोगों के लिए दिल्ली, अमृतसर और वैष्णो देवी तक का सफर सुगम हो जाएगा।

गोहाना तक फास्ट कनेक्टिविटी की सुविधा होने पर दिल्ली के उद्योगपतियों का उद्योग लगाने के लिए इस तरफ रुझान भी बढ़ेगा। सोनीपत, खरखौदा और गन्नौर की तुलना में गोहाना में जमीन के भाव कम हैं। उद्योग लगने से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे।

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे गोहाना उपमंडल से गुजरेगा। यह एक्स्रपेस-वे झज्जर में कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे से शुरू होगा। इसके बाद रोहतक, सोनीपत, जींद और कैथल से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगा और पंजाब से जम्मू में कटड़ा तक जाएगा। सोनीपत में एक्सप्रेस-वे खरखौदा में प्रवेश करेगा और गोहाना से होते हुए जींद जाएगा।

एक्सप्रेव-वे गोहाना में गांव रुखी के निकट से शुरू होकर सिवानमाल गांव तक बनेगा, जिसकी इस क्षेत्र में 26.8 किलोमीटर लंबाई होगी। गोहाना में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के प्रवेश और निकासी की दो जगह व्यवस्था होगी। पानीपत-रोहतक हाईवे पर गांव रुखी और जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाईवे पर यह सुविधा मिलेगी।

एनएचएआई की सोनीपत यूनिट झज्जर में जसौरखेड़ी से गोहाना में सिवानामाल तक लगभग 64 किलोमीटर लंबाई में एक्सप्रेस-वे तैयार करवा रहा है, जिसका काम मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

दूसरी तरफ जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है। अधिकारियों के अनुसार यह प्रोजेक्ट चार माह में पूरा हो जाएगा। ग्रीनफील्ड हाईवे बनने के बाद जींद से सोनीपत तक सफर एक घंटे में तय हो सकेगा।

गोहाना से सोनीपत आधा घंटे और दिल्ली तक एक से सवा घंटे में पहुंचा जा सकेगा। दोनों प्रोजेक्ट पूरा होने पर गोहाना के लोगों को दिल्ली, पंजाब और जम्मू तक जाने के लिए फास्ट कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। दिल्ली के उद्योगपतियों का भी गोहाना में उद्योग लगाने के लिए रुख बढ़ेगा।

एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली से कटड़ा पहुंचना आसान हो जाएगा। अब लोग दिल्ली से जीटी रोड से अंबाला, पंजाब में जालंधर होकर कटड़ा जाते हैं। अब दिल्ली से कटड़ा जाने में लगभग 14 घंटे लग जाते हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस बनने के बाद दिल्ली-कटड़ा की दूरी भी कम होगी और इस रास्ते से दिल्ली से लगभग सात-आठ घंटे में कटड़ा पहुंचा जा सकेगा।

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे पर एक नजर

  • दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे 670 किलोमीटर लंबा होगा
  • एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा
  • जनवरी 2022 में शुरू हुआ था काम
  • सोनीपत जोन में 64 किलोमीटर में मार्च 2024 में काम हो जाएगा पूरा
  • एक्सप्रेस-वे पर आएंगे अमृतसर, वैष्णो देवी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब प्रमुख पवित्र शहर आएंगे
  • भारतमाला परियोजना के तहत 35 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है एक्सप्रेस-वे
  • एक्सप्रेस-वे से जीटी रोड की तुलना में दिल्ली से कटड़ा जाने में लगेगा आधा समय

जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड हाईवे पर एक नजर

  • जींद-सोनीपत तक ग्रीन फील्ड हाईवे 80 किलोमीटर लंबा होगा
  • जींद से सोनीपत तक पहुंचने में लगेगा एक घंटा, जबकि अब लगते हैं दो घंटे
  • फोर लेन हो तैयार हो रहा है हाईवे, बाद में छह व आठ लेन तक विस्तार हो सकेगा
  • सोनीपत से गोहाना तक पुराने मार्ग का विस्तार किया और गांव के बाहर से बाईपास बनाए गए
  • गोहाना से जींद तक पूरी तरह से नया तैयार हो रहा हाईवे
  • सोनीपत में जीटी रोड से शुरू होगा यह हाईवे
  • मार्च 2024 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended