अच्छी खबर: सोना खरीदने वाले हो जाएं खुश, इस बार धनतेरस पर Gold खरीदने के लिए सुनहरा मौका
HARYANATV24: सोना खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना काफी नीचे स्तर पर आकर गिरा। ताजा भाव के अनुसार, सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट आई, जबकि दस ग्राम कीमती धातु 57,370 रुपये पर बिकी। चांदी की कीमत 300 रुपये गिरकर 70,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
24 कैरेट सोने की कीमत में 660 रुपये की गिरावट आई, जबकि दस ग्राम कीमती धातु 57,380 रुपये पर बिकी। चांदी की कीमत 2,000 रुपये की भारी गिरावट के साथ 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
24 कैरेट सोने की कीमत
मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 57,370 रुपये है। दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 57,530 रुपये, 57,370 रुपये और 57,650 रुपये है।