Main Logo

लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, Dwarka Expressway के गुरुग्राम हिस्से को चालू करने के निर्देश

 | 
द्वारका एक्सप्रेसवे-के गुरुग्राम हिस्से को चालू करने के गडकरी ने दिए निर्देश

HARYANATV24: गुरुग्राम के लोग जल्द ही द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर कर सकेंगे। मंगलवार को एक बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को एक्सप्रेस-वे का दौरा कर इसे यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम हिस्से का कार्य पूरा हो चुका है और इसे यातायात के लिए खोल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली हिस्से का कार्य पूरा होने में अभी चार-पांच माह और लगा सकते हैं, ऐसे में गुरुग्राम के हिस्से को खोलकर गुरुग्राम के लोगों को राहत दे देनी चाहिए। 

गडकरी ने इस पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम हिस्से में बने द्वारका एक्सप्रेस-वे को यातायात के लिए खोल दिया जाए। 

एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की समीक्षा की गई और जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राव ने बैठक में गडकरी से नूंह से फिरोजपुर झिरका फोरलेन डीपीआर को जल्द फाइनल रूप देने, पचगांव चौक, राठीवास चौक व सालावास चौक पर अंडरपास का काम जल्द शुरू करने की भी चर्चा की।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended