Main Logo

सस्ती होंगी मोटे अनाजों से बनी खाने की चीजें, GST काउंसिल ने कम कर दिया टैक्स

 | 
 मोटे अनाजों से बने उत्पाद होंगे सस्ते

HARYANATV24: मोटे अनाज के आटे से बने खाने पर जीएसटी काउंसिल ने GST की दर को मौजूदा 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला किया है। GST ​परिषद की शनिवार को हुई 52वीं मीटिंग में यह फैसला लिया गया।  

इस फैसले की उम्मीद पहले से थी क्योंकि फिटमेंट कमेटी ने आटा फॉर्म में मिलने वाले मिलेट्स पर GST घटाने की सिफारिश की थी। मोटे अनाज के तहत बाजरा, ज्वार, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो, सवां, चेना, जौ आदि आते हैं। मोटे अनाज अपने पोषक तत्वों की वजह से काफी मशहूर हैं।

मोटे अनाज का उत्पादन भारत के लगभग सभी राज्यों में किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा उत्पादन राजस्थान होता है। मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना रही है।

शीरा पर कर घटाकर 5%

शीरा पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया है। परिषद ने पीने योग्य एल्कोहल पर कर से छूट दी है। उन्होंने कहा कि गन्ने से बनने वाले और एल्कोहल के लिए कच्चे माल की तरह उपयोग किए जाने वाले शीरा पर कर की दर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended