Main Logo

गुरुग्राम: कंपनियों ने स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम के दिए निर्देश, जी-20 बैठक को लेकर लोगों को भीड़-भाड़ से बचने की सलाह

 | 
गुरुग्राम में कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

HARYANATV24: हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए दिल्ली में G-20 की बैठकों को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थाओं को सलाह वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इससे नेशनल हाईवे (NH) 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। साथ ही कंपनियों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार यादव ने लोगों से अपील की है कि सभी नागरिक 8 सितंबर से यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़ भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।

गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी।

गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी।

फरीदाबाद के लोग मेट्रो से करें सफर

फरीदाबाद पुलिस की ओर से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से निजी वाहनों की बजाय मेट्रो से सफर करने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा है कि रात 12:00 से कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जो 10 सितंबर तक बंद रहेगी।

तीन दिन रहेगा प्रतिबंध

देश में 8 से 10 सितंबर (3 दिनों) तक G20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।G20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended