Main Logo

Haryana Top10 News: पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे।
 | 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे।

नेशनल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे और 224 करोड़ रुपये का चेक सौंपेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान का प्रतीक होगा। इसमें कहा गया कि बकाया राशि के वितरण से कम से कम 4,800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

आज होगा मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नए मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किया जाएगा। यादव ने रविवार शाम को नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह कल (सोमवार) अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा।'' बहरहाल, उन्होंने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों की संख्या जैसी जानकारियां देने से इनकार कर दिया। यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री - राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं।

CM योगी आज बटेश्वर में परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सोमवार को यहां 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सूचना विभाग ने शनिवार को बताया कि इन परियोजनाओं में बटेश्वर में 101 शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण के साथ ही घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है। मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर रविवार को दिन भर तैयारियां अंतिम चरण में चलती रहीं। विभाग के मुताबिक, आदित्यनाथ 25 दिसंबर को बटेश्वर में हेलीकॉप्टर से ब्रज के हवाई दर्शन सेवा की शुरूआत भी करेंगे।

विदेश मंत्री जयशंकर आज से रूस की यात्रा पर जाएंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सोमवार से रूस की पांच दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए रविवार को कहा कि जयशंकर मॉस्को के साथ ही सेंट पीटर्सबर्ग जाएंगे। उसने बताया कि विदेश मंत्री जयशंकर दोनों पक्षों के बीच चल रहे उच्च स्तरीय संवाद के तौर पर 25 से 29 दिसंबर तक रूस की यात्रा करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘समय की कसौटी पर खरी उतरी भारत-रूस साझेदारी स्थिर तथा लचीली बनी हुई है और विशेष व विशेषाधिकार रणनीतिक साझेदारी की भावना के साथ इसकी खासियत बनी हुई है।''

दिल्ली में 3 नाबालिग लड़कों ने किया मर्डर

दक्षिणपूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन में अपने साथ हुए कुकर्म का बदला लेने के लिए एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और सूखी घास तथा कपड़े की मदद से उसका शव जला दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवक कथित तौर पर अक्सर एक आरोपी से कुकर्म करता था जिसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची। तीनों आरोपी नाबालिग हैं।

ओमिक्रॉन से अधिक खतरनाक है COVID का नया वेरिएंट JN.1

एम्स के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि नया कोरोनोवायरस सब-वेरिएंट, JN.1 अधिक संक्रामक है और तेजी से फैल रहा है, लेकिन गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नया कोविड वेरिएंट अधिक प्रभावी होता जा रहा है। वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट ने बताया, "यह अधिक संक्रमणीय है, यह अधिक तेजी से फैल रहा है, जहां तक ​​कोविड-19 का सवाल है, यह धीरे-धीरे एक प्रमुख संस्करण बनता जा रहा है, अमेरिका, यूरोप में और हम भारत में भी इसके अधिक मामले देख रहे हैं।

140 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में गरीबों सहित 140 करोड़ लोगों को "आत्मनिर्भर" बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए समर्पण के साथ काम किया है। शाह यहां ‘पीएम स्वनिधि' योजना के लाभार्थियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों को आसान ऋण दिलाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तथा साथ ही उनका लक्ष्य गरीब लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाना है।

राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए विशेष वस्तुएं भेजेगा नेपाल

नेपाल अगले महीने अध्योध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां भेजेगा। रविवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, ये वस्तुएं भेजने के लिए जनकपुर धाम-अयोध्या धाम यात्रा आयोजित की जाएगी। जानकी मंदिर रामरोशन दास वैष्णव के संयुक्त महंत ने कहा कि यात्रा 18 जनवरी को शुरू होकर 20 जनवरी को संपन्न होगी और इसके साथ लाई गईं वस्तुएं उसी दिन श्रीराम मंदिर न्यास को प्रदान की जाएंगी। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा।

पिछली सरकारों ने 20 वर्षों तक झारखंड को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बीते शनिवार को आरोप लगाया कि 2000 में राज्य के गठन के बाद से लगभग 20 वर्षों तक पिछली सरकारों ने लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री ने रामगढ़ जिले के गोला में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' पहल के तहत एक जनसभा रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राज्य की पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान और समाज के कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं किया।सीएम हेमंत ने कहा, राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि 2000 में बिहार से अलग होने के दौरान अधिशेष बजट होने के बावजूद राज्य अब भी पिछड़ा क्यों है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended