Main Logo

Voter Id Card घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, साइबर कैफे जाने की नहीं जरूरत

 | 
Voter Id Card Download

HARYANATV24: वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस भी उतना ही आसान है जितना वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस है। दरअसल सरकार की ओर से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।

घर बैठे वोटर आईडी कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए साइबर कैफे विजिट करने की जरूरत नहीं है। आप अपने पीसी या लैपटॉप पर ही इस सरकारी डॉक्युमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

•             वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर विजिट करना होगा।

•             अब होम पेज पर ही E-Epic Download के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

•             यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी या EPIC no की जानकारी भरनी होगी। पासवर्ड और कैप्चा के साथ Request OTP पर टैप करना होगा।

•             अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा।

•             अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए download e-EPIC पर क्लिक करना होगा।

•             ऐसा करने के साथ ही आपके लैपटॉप, पीसी पर PDF फॉर्मेट में आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाता है।

डाउनलोड किए गए वोटर आई डी कार्ड का प्रिंटआउट साइबर कैफे जाकर निकलवाया जा सकता है। अगर आपके पास घर में ही प्रिंटर की सुविधा मौजूद है तो आप डाउनलोड किए हुए डॉक्युमेंट को हाथों-हाथ प्रिंट कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended