PM Kisan Yojana के पैसे घर बैठे ही लेना चाहते हैं तो मोबाइल से ही कर पाएंगे अब रजिस्ट्रेशन
Oct 27, 2023, 10:14 IST
| HARYANATV24: पीएम किसान सम्मान निधि योजना से आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग वाले किसान को आर्थिक लाभ मिलता है। कई किसान अभी तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में ज्यादा से किसान इस योजना से जुड़ सकते हैं। अगर आप भी इस योजना के पात्रता के योग्य है और अभी तक इस योजना से नहं जुड़े हैं तो आप अपने फोन से आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि आप मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।
फोन से कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- आपको Google Store से PMKISAN App को डाउनलोड करना है। इसके अलावा आप पीएम किसान की अधिकारिक पोर्टल से भी PMKISAN ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
- ऐप पर आपको अपने लिए भाषा का चयन करना है।
- इसके बाद 'नया किसान पंजीकरण' को सिलेक्ट करें।
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा दर्ज करें और आगे बढ़े पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप बैंक डिटेल्स, आईएफएससी कोड, जमीन के द्सतावेज जैसे बाकी जानकारी भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इस तरह रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
पीएम किसान योजना क्या है
पीएम किसान योजन एक आर्थिक योजना है। इस योजना में किसान को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों के तौर पर दी जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये किसान के बैंक में डायरेक्ट जमा हो जाती है। यह स्कीम 1 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी। यह योजना किसानों के लिए काफी लोकप्रिय है।