Main Logo

प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू रखने के लिए सरकार का फैसला, एक्सपोर्ट पर देनी होगा 40% ड्यूटी, 28/kg पहुंचे दाम

 | 
दोगुने हो सकते हैं प्याज के भाव

HaryanaTV24: टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में प्याज की कीमतों पर काबू रखने के लिए केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट पर 40% ड्यूटी लगा दी है।

अभी तक इसके एक्सपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाता था। सरकार इस कदम से देश में प्याज की अवेलेबलिटी को बनाए रखना चाहती है और इससे कीमते भी नियंत्रण में रहेंगी।

31 दिसंबर लागू रहेगी एक्सपोर्ट ड्यूटी
वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जो 31 दिसंबर रहेगी। ताकि, अक्टूबर में प्याज की नई खेप आने तक कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके।

 

पिछले साल से 14 गुना महंगी हुई प्याज
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्याज की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई हैं, क्योंकि 10 अगस्त को इसका ऑल इंडिया रिटेल प्राइस ₹27.90/kg था, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में ₹2/KG से थोड़ी ज्यादा थी। यानी पिछले साल के मुकाबले प्याज 14 गुना महंगी हो चुकी है।

 

सरकार के पास फिलहाल 3 लाख टन प्याज का स्टॉक
सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड (PSF) के तहत 3 लाख टन प्याज का स्टॉक बनाए रखा है, ताकि कम सप्लाई वाले मौसम के दौरान बढ़ती कीमतों को रोका जा सके।

अगले माह दोगुने हो सकते हैं प्याज के भाव
क्रिसिल के मुताबिक, सप्लाई घटने से सितंबर की शुरुआत में प्याज 60-70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। अभी यह 15-30 रुपए किलो बिक रही है।

क्रिसिल का कहना है कि फरवरी में महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में रबी की फसल जल्दी पक गई। मार्च में इन इलाकों में बेमौसम बारिश से शेल्फ लाइफ 6 महीने से घटकर 4-5 महीने रह गई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended