रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
देशभर में गुरुवार को 78वॉ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई। आजादी के पर्व पर ध्वजारोहण कर वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया तो वहीं बावल व कोसली में उपमंडल स्तर पर झंडा फहराया गया। इसके अलावा सभी राजकीय व गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों में भी 15 अगस्त का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित डॉन बोस्को पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही खास अंदाज में मनाया गया। यहां स्कूल के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय से लेकर अभय सिंह चौक तक तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति एवं देशप्रेम का संदेश दिया गया। तिरंगा यात्रा निकालकर वापस विद्यालय पहुंचे नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ड्रम बीट पर पीटी डंबल ड्रिल का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन पिंकी तंवर के कुशल मार्गदर्शन में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पवन चौहान तथा हेमंत चौहान ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। डीबीपीएस की चेयरपर्सन पिंकी तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देशवासियों को आज का दिन बड़े ही संघर्ष तथा बलिदान से मिला है। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम आजाद भारत की फिजा में सांस ले रहे हैं। देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के योगदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा तथा तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी में देश भक्ति एवं देश प्रेम की भावना जागृत की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से सभी विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।