12 Feb से शुरू हो रही हैं ISC परीक्षा, Exam से ठीक पहले न करें ये गलतियां, वरना पड़ेगा महंगा
HARYANATV24: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, ISC (12वीं) कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 12 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही हैं। आज से तीन दिन बाद शुरू होने वाले इस एनुअल एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुके होंगे।
इसी मौके पर आज, हम 12वीं के स्टूडेंट्स को कुछ ऐसी अहम बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको कैंडिडेट्स को एग्जाम से ठीक पहले अवॉयड करना चाहिए। आइए जानते हैं।
अपनी साल भर की गई पढ़ाई पर भरोसा करें। आखिरी समय में चैप्टर पढ़कर खुद को तनाव में मत डालें, क्योंकि अब आज से सिर्फ तीन दिन बाद ही आपको परीक्षा में शामिल होना है, इसलिए अब तक पढ़े हुए कोर्स को सिर्फ और सिर्फ रिवाइज करें।
एग्जाम से ठीक पहले किसी भी फ्रेंड से यह सुनकर कि, उसने कितने चैप्टर कवर कर लिए हैं और उसका तो रिवीजन भी पूरा हो चुका है। इस तरह, स्ट्रेटजी प्लान सुनकर खुद को परेशान न करें। इस तरह की बातों से केवल आपकी टेंशन ही बढ़ेगी और कुछ हासिल नहीं होगा। इसलिए कोशिश करें कि बस अपने हिसाब से की गई तैयारी के आधार पर एग्जाम में शामिल हों।
एग्जाम के आखिरी दिनों में अक्सर स्टूडेंट्स अपने डेली रूटीन का ध्यान नहीं रखते हैं। न समय से खाते हैं और न ही सोते हैं, जिसकी वजह से भी परीक्षा में ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है।
इसलिए यह गलती भी न करें, बल्कि कोशिश करें और समय पर ही अपना ब्रेकफॉस्ट से लेकर दिन और रात का खाना खाएं। इसके अलावा, भले ही 20 मिनट की वॉक करें, लेकिन खुद को रिफ्रेश करने के लिए टहलें।