JEE Main 2024 मेंस सेशन वन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है लास्ट डेट, इतनी भाषाओं में होगी परीक्षा
HARYANATV24: देश भर के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले की उम्मीद लगाए कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज जेईई मेंस के पहले सेशन के लिए आधिकरिक नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स पोर्टल nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आज से शुरू होने की थी उम्मीद
हालांकि, यह उम्मीद मीडिया रिपोर्ट में जताई जा रही है। एक मीडिया संस्थान से एनटीए से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 या फिर 2 नवंबर, 2023 को शुरू हो सकती है। एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि परीक्षा के लिए आज या कल में नहीं बल्कि 05 नवंबर, 2023 से आवेदन शुरू हो सकते हैं।
चूंकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाएं रखें। लेकिन स्टूडेंट्स को सलाह दी जात है कि वे अपने शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखें, जिससे आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही अप्लाई कर सकें।
JEE Main 2024:अपडेटेड पाठ्यक्रम हो सकता है रिलीज
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2024 के लिए अपडेटेड पाठ्यक्रम पर एक अधिसूचना जारी करने की भी उम्मीद है। इस संबंध में मीडिया संस्थान से बातचीत में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, “नीट यूजी 2024 की तरह, हमने जेईई मेन 2024 से भी कुछ छोटे हिस्से हटा दिए हैं।
इसे छात्रों को आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। यह एनसीईआरटी किताबों में किए गए बदलावों के अनुरूप है। स्टूडेंट्स इस बात को बिल्कुल न भूलें कि अभी सिलेबस या फिर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं हुई है, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
JEE Main 2024: jeemain.nta.nic.in पर भर पाएंगे आवेदन फॉर्म
छात्र-छात्राओं को अपना जेईई आवेदन पत्र भरने के लिए लगभग एक महीने का समय दिया जा सकता है। इसके बाद एग्जाम सिटी की जानकारी देने के लिए स्लिप उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद लगभग परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हालांकि, सटीक तिथि के लिए अभी कैंडिडेट्स को नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।