Main Logo

जानें अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर, ISRO ने साझा कीं उपग्रह से खींची राम मंदिर की तस्वीरें

 | 
 ISRO ने साझा कीं उपग्रह से खींची राम मंदिर की तस्वीरें

HARYANATV24: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को महज एक दिन ही बचा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर हैं। इसी बीच, भारतीय ISRO ने मंदिर से जुड़ी ऐसी तस्वीरें साझा की, जिसे आप बार-बार देखेंगे। जी हां...इसरो ने अपने स्वदेशी उपग्रहों की मदद से अंतरिक्ष से राम मंदिर की तस्वीरें खींची। 

Ram Mandir 2024: ISRO shared satellite images of Ram temple structure

रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से ली गई इस तस्वीर में अयोध्या स्थित 2.7 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि स्थल को देख सकते हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की इस तस्वीर को इसरो ने पिछले वर्ष 16 दिसंबर को ली थी।

Ram Mandir: ISRO ने अंतरिक्ष से ली अयोध्या धाम की तस्वीर, देखें आसमान से कैसा  दिखता है राम मंदिर | ISRO took the picture of Ayodhya Dham from space, see  how Ram

हालांकि उसके बाद से अयोध्या में घने कोहरे के चलते अन्य तस्वीरों को लेना कठिन हो गया था। इसरो द्वारा उपग्रह से ली गई तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी साफ दिख रही हैं, साथ ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन भी दिखा दे रहा है। 

 
 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended