Main Logo

लखपति दीदी स्कीम: जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन, किन्हें मिलेगा लाभ और क्या है पात्रता

 | 
Lakhpati Didi Scheme में कैसे कर सकते हैं आवेदन

HARYANATV24: लखपति दीदी योजना का लाभ देश के कई महिलाओं को मिल रहा है। अब इसका लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गया है। बता दें कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई है। चलिए, जानते हैं कि इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलता है साथ ही इसके लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स जरूरी है।

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान इस योजना का एलान किया था। इस योजना में देश भर के गावों में 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस प्रशिक्षण में महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और उनकी मरम्मत जैसे कई स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है। यह स्कीम हर राज्य के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जाती है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि देश की कई महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। अब इस योजना के लाभार्थी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।

लखपति दीदी योजना की पात्रता

  • इस योजना की आयु सीमा नहीं है।
  • सभा भारतीय महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • महिलाओं को अपने राज्य के 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ना होगा।

कैसे करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको 'स्वयं सहायता समूह' बिज़नेस प्लान तैयार करना होगा।
  • बिजनेस प्लान तैयार हो जाने के बाद स्वयं सहायता समूह यह प्लान और आवेदन सरकार को भेजेगा।
  • इसके बाद सरकार इस आवदेन पर समीक्षा करेगी। अगर आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकती है।
  • इस स्कीम के तहत कई राज्यों में 5 लाख रुपये इंटरेस्ट फ्री लोन भी दिया जाता है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या है

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइ फोटो
  • ईमेल आईडी

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended