गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई।
गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई।
हादसा मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव के पास हुआ।
पुलिस ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई।
7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीन से चार मजदूरों के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है।
कंपनी में अभी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जब मजदूर टैंक खोद रहे थे, तब अचानक मिट्टी गिरी।मौके पर 5 एम्बुलेंस,पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।
हादसे की फोटोज................................
मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव स्थित फैक्ट्री में रेस्क्यू वर्क जारी है।
स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान हादसा हुआ।
जेसीबी से मिट्टी हटाई जा रही है। 7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
रेस्क्यू मिशन अभी जारी है। आशंका है कि अभी कुछ मजदूर मिट्टी में दबे हुए हैं।
निजी कंपनी के थे मजदूर मेहसाणा जिले के एसपी डॉ. तरूण दुग्गल ने बताया कि कादी के गांव में नई कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी हादसा हुआ। सभी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। मजदूर किसी निजी कंपनी के बताए गए हैं। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की जांच की जा रही है।
हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें: हरियाणा में दशहरे के दिन 8 लोगों की मौत:सभी एक परिवार के, मंदिर जाते हुए नहर में गिरी कार; PM मोदी ने दुख जताया
Haryana News - हरियाणा के कैथल में शनिवार को दशहरे पर ऑल्टो कार नहर में गिर गई। हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं। वे कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। परिवार शनिवार सुबह कार से मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहा था।
जब वे मुंदड़ी पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।