Main Logo

जरुरत की खबर: 7 रुपये की बचत बुढ़ापे को करेगी सुरक्षित, हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपये की पेंशन

 | 
7 रुपये की बचत बुढ़ापे को करेगी सुरक्षित

HARYANATV24: भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है। अगर आप अपने बुढ़ापे की जिंदगी को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं। ऐसे में आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। अगर आप अपने बुढ़ापे में किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आप अटल पेंशन योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल के बीच की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में खाता खुलवाते समय आपको बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और दूसरी जरूरी जानकारियां देनी होंगी।

वहीं अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं। ऐसे में आपको रोजाना 7 रुपये की बचत करके हर महीने 210 रुपये अटल पेंशन योजना में निवेश करने होंगे।

यह निवेश आपको 60 साल की उम्र होने तक करना होगा। वहीं जब आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी। उसके बाद आपको हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।

अटल पेंशन योजना की खास बात यह है कि इसमें निवेश करके आप टैक्स की बचत भी कर सकते हैं। इसमें आपको इनकम टैक्स के एक्ट 80C के अंतर्गत टैक्स में छूट भी मिलती है। भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended