Main Logo

Haryana के इस गांव की निवासी है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम, कर रही थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

 | 
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम कर रही थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

HARYANATV24: देश की संसद में दो व्यक्तियों के साथ एक युवती के घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। संसद में घुसने वाले युवकों के साथ हिसार के गांव घसो खुर्द निवासी युवती नीलम भी शामिल है। नीलम के पिता कौर सिंह गांव में हलवाई का काम करते हैं।

बताया जा रहा है कि नीलम हर आंदोलन में शामिल रहती है और वह अक्सर गांव से बाहर ही रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि उसके घर नक्सल प्रभावित लोगों का आना जाना लगा रहता है।

पिछले दिनों गांव के लोगों ने नीलम के पिता कौर सिंह से मिलकर युवती को रोकने के लिए बोला था, लेकिन उसके पिता ने कह दिया कि नीलम मेरे कहने सुनने से बाहर है। अब भी वह कई दिन से घर से बाहर गई हुई थी।

नीलम हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट के पीछे स्थित पीजी में रहती थी। पीजी में रहकर हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहा बीते 25 नवंबर को पीजी से घर जाने की बात कहकर चली गई थी। पीजी में रहने वाली छात्राओं ने बताया की नीलम राजनीति में बहुत रुचि रखती थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended