Main Logo

Nipah Virus को लेकर जानिए कहां किया जा अलर्ट, मरीजों को घरों में रहने की सलाह, मास्क जरुरी

 | 
निपाह वायरस से सावधान

HARYANATV24: एक बार फिर से निपाह वायरस की एंट्री केरल में हो चुकी है। राज्य में अब तक निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इन दो लोगों की मौत के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी पुष्टि की थी। राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की टीम को केरल भेजा गया था।

77 लोग हाई रिस्क की श्रेणी में

मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी चिंता का कारण बन गई है क्योंकि 700 लोग मरीजों के संपर्क में आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि इन 700 में से लगभग 77 लोग हाई रिस्क की श्रेणी में हैं।

मरीजों को घरों में रहने की दी गई सलाह

निपाह से संक्रमित लोगों के लिए राज्य सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन्स बनाई हैं। उच्च जोखिम वाले निपाह रोगियों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही निपाह वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोझिकोड में त्योहारों और समारोहों में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

2 लोगों की मौत के बाद अलर्ट जारी

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद अलर्ट जारी किया गया है। यहां की लगभग सात ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

दक्षिण कन्नड़ में भी अलर्ट जारी

बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। कोझिकोड के जिला अधिकारी ए गीता ने सात पंचायतों में सभी शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की मंजूरी दी गई है।

केरल में मिला वायरस 'बांग्लादेश वैरियंट'- स्वास्थ्य मंत्री जार्ज

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि केरल में मिला वायरस का प्रकार बांग्लादेश वैरियंट है, जो मानव से मानव में फैलता है। केरल में निपाह वायरस के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended