उत्तर रेलवे को अंतरिम बजट में 25 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा, हरियाणा-पंजाब के लोगों को मिलेगा लाभ
HARYANATV24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ से अधिक देने की घोषणा की है। इससे हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रेल यातायात और सुदृढ़ होगा। रेल लाइनों का दोहरीकरण करने के साथ ही नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी।
इससे जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने से वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा, वहीं यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी। बजट में दोहरीकरण और नई रेल लाइनों के अलावा संरक्षा सेफ्टी और सुविधाओं के लिए भी बजट तय किया गया है। सिग्नल प्रणाली को और आधुनिक किया जा रहा है। वर्तमान में सात जगह नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं।
10 जगहों पर लाइनों का दोहरीकरण होगा। लाइनों के दोहरीकरण के लिए राजपुरा-बठिंडा 172.64 किमी के लिए 2458.99 करोड़ स्वीकृत व 99.98 का बजट, बाराबंकी-अकबरपुर 161 किमी के लिए 1798.29 करोड़ स्वीकृत 570 करोड़ का बजट, जौनपुर-टांडा 77.25 किमी के लिए 1079.50 करोड़ स्वीकृत व 330 करोड़ का बजट।
बाराबंकी-मलहोर-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 32.84 किमी के लिए 378.47 करोड़ स्वीकृत व 61.09 करोड़ बजट, जंघाई-प्रतापगढ़-अमेठी 87 किमी के लिए 1100 करोड़ स्वीकृत व 239.56 करोड़ का बजट, आनंद विहार-तिलक ब्रिज-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 9.77 किमी के लिए 586.36 करोड़ स्वीकृत।
45.08 करोड़ का बजट लुधियाना-मुल्लांपुर 21 किमी के लिए 234.78 करोड़ स्वीकृत व 143 करोड़ का बजट, लुधियाना-किला रायपुर 19 किमी फ्रेट लाइन गिल स्टेशन के साथ-237.64 करोड़ स्वीकृत व 66.59 का बजट।