अब चुनानों में AI और फर्जी खबरों पर लगेगी लगाम! Google ने की चुनाव आयोग के साथ साझेदारी
HARYANATV24: Alphabet के अधीन काम करने वाली दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने गलत जानकारी और सूचनाओं पर कंट्रोल करने के दृष्टिकोण से भारतीय चुनाव आयोग के साथ साझेदारी की है। आगामी आम चुनावों के दौरान एआई जनरेटेड कंटेंट के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके इसलिए इन दोनों ने साझेदारी की है।
गूगल ने की ECI के साथ साझेदारी
इस बात की जानकारी खुद गूगल इंडिया के ब्लॉग पोस्ट पर दी गई है। Google India ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसके फीचर चुनावों के लिहाज से वास्तविक जानकारी लोगों तक पहुंचाने के अनुसार डिजाइन किए गए हैं।
गूगल ने इस ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हम भारतीय चुनाव आयोग के साथ मिलकर गूगल सर्च को चुनाव को देखते हुए बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि चुनाव के दौरान यूजर्स को गूगल सर्च से कोई भी मिसइन्फोर्मेशन न मिले।
AI जनरेटेड कंटेंट से निपटने के लिए पॉलिसी
गूगल ने कहा कि हम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लोगों को वोट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इलेक्शन के दौरान एआई जनरेटेड कंटेंट का बोलबाला न हो, इसके लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि एक आम यूजर भी चुनाव संबधी एआई जनरेटेड कंटेंट की पहचना कर सके।
बता दें गूगल ने पहले ही ड्रीम स्क्रीन जैसे YouTube जेनरेटरेटिव AI फीचर्स के साथ बनाए गए कंटेंट के लिए लेबलिंग प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। अब यूट्यूब क्रिएटर्स को भी बताने की जरूरत होगी कि जो कंटेंट बनाया गया है वह पूरी तरह से ऑथंटिक और सही स्त्रोत पर बेस्ड है।
मैनिपुलेट कंटेंट, हेट स्पीच, वॉयलेंस पर लगेगी लगाम
इस ब्लॉग में गूगल ने बताया है कि कुछ रिस्ट्रिक्शन भी चुनाव के दौरान रोलआउट किए गए हैं, जो गलत जानकारी के प्रचार व प्रसार को रोकने में कारगर साबित होंगे। कहा गया चुनाव रिलेटेड खबरों और सूचनाओं से जुड़े ऐसे कंटेंट को होमपेज पर दिखाया जाता है जो सटीक सोर्स और हाई क्वालिटी है। मैनिपुलेट कंटेंट, हेट स्पीच, वॉयलेंस और उत्पीड़न से निपटने के लिए पॉलिसी बनाई गई हैं।