Main Logo

'मिनी कश्मीर' बना ऊटी, 1.3 डिग्री पहुंचा पारा, तमिलनाडु के इस जिले की जमीन पर बिछ गई बर्फ की परत

 | 
इस जिले की जमीन पर बिछ गई बर्फ की परत

HARYANATV24: तमिलनाडु के नीलगिरी में इस साल जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कुछ दिनों पहले जिले में पारा शून्य डिग्री तक लुढ़क चुका था।  नीलगिरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। तमिलनाडु के लोकप्रिय हिल स्टेशन ऊटी में पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कुछ लोगों का मानना है कि हिल स्टेशन मिनी कश्मीर बन चुका है। 

कड़ाके की ठंड से लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कुछ दिनों पहले ऊटी शहर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई थी। बर्फबारी की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो रही है। कई लोग नाक बहने, खांसी और हाथ-पैरों पर दाने निकलने की समस्या से प्रभावित हैं।

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आई, जिसमें देखा गया कि नीलगिरी में दूर-दूर तक फैले हुए घांस के मैदान ओस की बूंदों से ढके हुए वेटलैंड की तरह दिखाई दे रहे थे। ऊटी नगर, थलीकुंडा, एचपीएफ, कंथल और फिंगरपोस्ट सहित कई ऊटी के कई क्षेत्रों में पाला पड़ा था।

बता दें कि तमिलनाडु के पहाड़ी जिले में हर साल नवंबर से फरवरी तक ठंड पड़ती है। हालांकि, इस साल जनवरी में तूफान के साथ बारिश की वजह से इसकी शुरुआत देर से हुई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended