Main Logo

संसद की कार्यवाही नए भवन में: सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे

 | 
संसद की कार्यवाही आज से नए भवन में

HARYANATV24: मंगलवार से संसद का भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे और आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू होगी। इससे पहले सुबह 9.53 बजे पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद पुरानी संसद पहुंच गए हैं और ग्रुप फोटो खिंचवा रहे हैं।

नई संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक प्रोग्राम होगा। करीब डेढ़ घंटे का यह प्रोग्राम राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इसके बाद सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे। दोनों सदनों के सांसदों की फोटो ली जाएगी। सांसदों को नए पहचान-पत्र मिलेंगे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है।

सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थी।

सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थी।

नया भवन पूरी तरह हाईटेक, चेहरा ही पहचान पत्र होगा

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।

  • नया संसद भवन पूरी तरह से हाईटेक है, इसमें स्टाफ के प्रवेश के लिए उनका चेहरा ही उनका पहचान पत्र होगा। सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए बायोमैट्रिक आधारित स्मार्ट कार्ड जारी किए गए हैं। संसद में भाषण किसी भी भाषा में दिया जा रहा हो, लेकिन सदस्य उसे अपनी भाषा में सुन सकेंगे। यह सुविधा संविधान की सूची में उपलब्ध सभी 22 भाषाओं के लिए उपलब्ध होगी।
  • संसद पूरी तरह से पेपरलेस होगा, सभी सांसदों की टेबल पर एक टेबलेट कंप्यूटर है जिसमें हर मंत्री व सांसद के लिए उनसे जुड़ा हर दस्तावेज व जानकारी उपलब्ध होगी। यह दस्तावेज भी 22 भाषाओं में से सांसद की पसंद की भाषा में भी उपलब्ध होंगे।
  • मंत्री रियल टाइम में अपने मंत्रालय के सचिव से कोई सूचना मांगकर संसद में पेश कर सकेंगे। सांसद की उपस्थिति और वोटिंग टेबलेट से होगी। सांसदों की उपस्थिति के लिए मैनुअल काउंटिंग अब बंद हो जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended