PM Kisan Yojana: अटक सकती है 16वीं किस्त, ये गलतियां आप मत करिएगा
HARYANATV24: किसान सम्मान निधि योजना की इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन शायद आप ये न जानते हों कि कुछ गलतियों के कारण ये किस्त अटक भी सकती है। इसलिए लाभार्थियों को ये गलतियां करने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं, जिनके कारण किसानों की 16वीं किस्त अटक सकती है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
नंबर 1
अगर आपने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो आपकी किस्त अटक सकती है। नियमों के तहत इस काम को योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी को करवाना अनिवार्य है। इसलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवा लें, ताकि किस्त न अटके।
नंबर 2
योजना से जुड़े जो लोग ई-केवाईसी नहीं करवा रहे वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इस काम को तुरंत करवा लें। अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, बैंक जाकर या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से भी आप इस काम को मिनटों में कर सकते हैं।
नंबर 3
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगर आपके आवेदन फॉर्म में नाम में कोई गलती है, आधार नंबर गलत भरा है, जेंडर गलत है या अन्य कोई गलती है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए अपना स्टेटस चेक कर गलत चीज को तुरंत ठीक करवा लें।
नंबर 4
उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है, जिनके द्वारा दी गई उनके बैंक खाते की जानकारी गलत है। इसलिए आपको अपनी बैंक खाता संख्या, आईएफससी कोड जैसी अन्य जानकारियां सही देनी चाहिए। अगर ये गलत है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें।