Main Logo

PM Kisan Yojana: आया बड़ा अपडेट! इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

 | 
PM KIssan Yojana

HARYANATV24: महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल किसानों के खाते में तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है।

हर किस्त के अंतर्गत दो हजार रुपये की राशि को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। अब तक सरकार किसानों के खाते में कुल 15 किस्तों को ट्रांसफर कर चुकी है। देशभर में करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार इसी फरवरी या अगले मार्च महीने में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योनजा की 16वीं किस्त को जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

देश में जो किसान गलत ढंग से योजना का लाभ उठा रहे हैं। उनके प्रति सरकार काफी सख्त है। इस कारण भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।

ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक योजना में अपने भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनको जल्द से जल्द इस जरूरी कार्य को करा लेना चाहिए। अगर आप इस जरूरी कार्य को नहीं कराते हैं।

ऐसे में आपको अगली आने वाली 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना आवेदन करना चाहते हैं। ऐसे में आप पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करके आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended