PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त के लिए सरकार ने किसानों को किया अलर्ट वरना अटक जाएंगे पैसे
HARYANATV24: भारत सरकार द्वारा एग्रीकल्चर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजना में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है।
इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि मिलती है। यह राशि किसानों के अकाउंट में किस्त के तौर पर आती है। एक साल में सरकार इस योजना की तीन किस्त जारी करती है।
हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। अभी तक किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त आ गई है। अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
सरकार ने योजना से जुड़े कई नियम भी बनाए हैं। इन नियमों के अनुसार योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिसने ई-केवाईसी करवाया है। सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।
ई-केवाईसी क्यों है जरूरी?
सरकार ने फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए यह फैसला लिया है। योजना के सभी लाभार्थी चाहें वो पुराने हो या फिर नए सभी को यह काम करना जरूरी है।
अगर कोई किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि पीएम किसान योजना की किस्त की राशि अटक जाएगी।
कैसे करें ई-केवाईसी
- किसान अपने नजदीक के सीएससी सेंटर जाकर आसानी से बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
- कई बैंक में भी पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी की जा रही है।
- इसके अलावा किसान चाहे तो पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) के जरिये भी आसानी से ई-केवाईसी करवा सकता है। इसमें ओटीपी के जरिये ई-केवाईसी होगी।
- सरकार द्वारा लॉन्च पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिये भी बड़ी आसानी से ई-केवाईसी किया जा सकता है।