पीएम किसान योजना: इस योजना की 16वीं किस्त से कहीं आपका नाम तो नहीं कट रहा? यहां जानें किसान
HARYANATV24: इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं, इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में इस बार 16वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन उससे पहले चर्चा इस बात की भी है कि कई किसानों के नाम लाभार्थी सूची से कट सकते हैं। ऐसे में जानना ये जरूरी हो जाता है कि कहीं आपका नाम तो इस सूची में नहीं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...
• दरअसल, 15वीं किस्त तक देखने में आया है कि लाभार्थियों की संख्या में कमी हुई है, जिसके पीछे कई कारण सामने आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 16वीं किस्त में भी लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है।
नंबर 1
• अगर आप गलत तरीके से पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो ऐसे किसानों की पहचान कर सरकार उनके आवेदन रद्द कर रही है। साथ ही नोटिस जारी कर रिकवरी भी की जा सकती है। इसलिए ऐसे किसान किस्त से वंचित रह जाएंगे।
नंबर 2
• अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं। नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके अलावा भू-सत्यापन भी करवाना जरूरी है।
नंबर 3
• जिन किसानों के फॉर्म में कोई गलती है, जिन किसानों द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है या फिर जिन किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है आदि। ऐसे किसानों की भी किस्त अटक सकती है। अगर आप इस लिस्ट में हैं, तो आप भी किस्त से वंचित रह सकते हैं।