Main Logo

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: चाहिए 300 यूनिट फ्री बिजली, डाकघर में करवा लें रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

 | 
 PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

HARYANATV24: पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डाकघर में निशुल्क पंजीकरण किये जा रहे है। लोहारू डाकघर प्रभारी नितिन वालिया ने बताया कि भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशानुसार, इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को की थी।

आठ मार्च तक लोहारू डाकघर में निशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके लिए डाकघर में एक स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है। योजना में पंजीकरण करवाने के इच्छुक नागरिक अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से भी करवा सकते है। लोहारू डाकघर के अंतर्गत 19 शाखा डाकघरों में भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। योजना में पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को पिछले छह माह के दौरान का कोई भी एक बिजली बिल की कॉपी के साथ डाकघर के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।

इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि सभी जिलावासी सरकार की ओर से लागू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended