Main Logo

लद्दाख की सड़कों पर राहुल गांधी ने चलाई स्पोर्ट्स बाइक, लोग बोले- धूम 4 का हीरो मिल गया, देखें तस्वीरें

 | 
Rahul Gandhi Ladakh Visit लद्दाख में बाइक चलाते राहुल।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। चुनाव निकट आते देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। बीते कई दिनों से राहुल को कभी ट्रक चलाते तो कभी खेती करते देखा गया है। इस बीच अब राहुल को लद्दाख में स्पोर्ट्स बाइक चलाते देखा गया है।

लद्दाख की सड़कों पर चलाई बाइक

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते फोटो शेयर की।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/19082023/rahul%20gandhi%20ladakh.jpg

राहुल की इस फोटो पर कई कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने कहा कि अब हमें धूम 4 का असली हीरो मिल गया है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/19082023/rahul%20bike%20pic.jpg

लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील का किया सफर

लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल गांधी लेह शहर से सुरम्य पैंगोंग झील तक अपनी केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/19082023/rahul%20bike%20pic2.jpg

25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे राहुल

राहुल गुरुवार दोपहर लेह पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। शुक्रवार को उन्होंने लेह में युवाओं से बातचीत की और एक फुटबॉल मैच में भी हिस्सा लिया। रविवार को वह अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/19082023/rahul%20bike%20pic1.jpg

करोल बाग बाजार में बाइक का किया था खुलासा

इसके बाद राहुल गांधी कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में करोल बाग बाइक बाजार की अपनी यात्रा के दौरान, राहुल ने उल्लेख किया था कि उनके पास ड्यूक 390 बाइक है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण वह शहर में बहुत कम इसकी सवारी करते हैं। इस दौरान एक बाइक दुकान के मालिक ने उन्हें अपनी बाइक से पैंगोंग झील की यात्रा की तस्वीर भी दिखाई थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended